मेरे पर्वतारोहण की शुरुआत (भाग १ ) आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में अगर कोई पूछ ले की कि बेटा बडे होकर क्या बनना चाहते हो तो अधिकतर लोग शायद बता सकते हैं परन्तु मेरे जैसे बच्चे के लिए ये बहुत कठिन प्रश्न था क्योंकि चंचल मन बहुत कुछ करना चाहता है और जो कुछ अलग हट कर हो या जो हर कोई नहीं कर सकता वो मुझे करना था पर क्या ? बात लगभग 2012-13 की थी मुझे एक NGO में काम करते करते काफी समय हो गया था और 10 से 5 की जॉब मुझे थकाने लगी थी जैसे जी...
संदेश
जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं